Home समाचार आरोपी की मां बोली- बेटे को चाहे जिंदा जलाओ या फांसी दो,...

आरोपी की मां बोली- बेटे को चाहे जिंदा जलाओ या फांसी दो, मेरी भी एक बेटी…

45
0

हैदाराबाद की निर्भया के मामले में एक आरोपी की मां ने अपने कलेजे पर पत्थर रखते हुए कहा है कि मेरे बेटे को उसी तरह जिंदा ही जला दिया जाए जिस तरह उसने युवा महिला चिकित्सक को जलाया था। मानवता को शर्मसार करने वाले इस जघन्य सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड का एक आरोपी सी. चेन्नाकेशवुलु तेलंगाना के नारायणपेट जिले के गुडीगांडला गांव का निवासी है। जब मीडिया के लोग उसके घर पर पहुंचे और उसकी मां से पूछा कि आपके हिसाब से बेटे को क्या सजा मिलनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि जैसा उन लोगों ने किया है वैसा ही उसके साथ होना चाहिए। केशवुलु को चाहे जला दो या फिर फांसी ही दे दो। श्यामला नाम की इस महिला ने आगे कहा कि उनकी भी एक बेटी है और इस नाते वह समझ सकती हैं कि पीड़िता डॉक्टर का परिवार किस तकलीफ से गुजर रहा है।

श्यामला ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब पुलिस उनके बेटे को पूछताछ के लिए लेकर गई तो उनके पति इस घटना को जानने के बाद बहुत हताश हो गए और उन्होंने घर ही छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि केशवुलु शादी शुदा है और पांच महीने पहले ही उसकी शादी हुई है। यह शादी उसकी पसंद की लड़की से ही की गई।

आरिफ बार-बार बोल रहा था कि मैंने किसी को मार दिया

मामले में मुख्य आरोपी मो. आरिफ की मां ने कहा कि मेरा बेटा घटना के दिन रात एक बजे लौटा था। वह बार-बार यही बोल रहा था कि मैंने किसी को मार दिया। आरिफ की मां ने कहा कि मेरा बेटा काफी डरा हुआ था। जब मैंने पूछा तो वह बोला कि एक्सीडेंट में उसने किसी को मार डाला है। पुलिस ने घटना के अगले दिन सुबह 6 बजे आरिफ को नारायणपेट स्थित जक्कुलर गांव से गिरफ्तार किया था।