Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें UP : पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पिता ने दो...

UP : पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पिता ने दो नाबालिग बेटियों को मार डाला…

51
0

पुलिस ने गौतमबुद्धनगर में कथित तौर पर अपनी दो नाबालिग बेटियों की हत्या करने वाले पिता को दबोच लिया है। बेटियों में से एक की उम्र सात साल और दूसरी की उम्र महज ढाई साल है। आरोपी पिता का नाम हरीश सोलंकी है।

मिली जानकारी के अनुसार , गुरुवार शाम को हरीश शराब पीकर घर पहुंचा। इसके बाद पत्नी से उसका झगड़ा हो गया । झगड़े के कारण पत्नी चार साल के बेटे को लेकर मकान मालिक के यहां चली गई। घर में हरीश दोनों बेटियों के साथ रह गया। रात में मौका पाकर हरीश ने एक बेटी की दीवार से सिर मारकर, जबकि दूसरी बेटी की ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी। पत्नी जब सुबह घर पहुंची तब घटना का खुलासा हुआ।