Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित, इन खास 35 चेहरों पर होगा ‘शहर...

कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित, इन खास 35 चेहरों पर होगा ‘शहर सरकार’ बनाने का जिम्मा…जानिए

54
0

छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ ही दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. राजधानी रायपुर के शहर सरकार पर कब्जा करने की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने नगरीय चुनाव के लिए प्रदेश के चुनाव समिति के सदस्यों की सूची घोषित की. इस लिस्ट में 35 चेहरों को जगह दी गई है. निकाय चुनाव में जीत का जिम्मा पार्टी ने इनके कंधों पर सौंप दिया है. इस लिस्ट में सभी मंत्री, चार एमपी, 7 एमएलए, अध्यक्ष महिला कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई को सदस्य बनाया गया है. लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, चंदन यादव, मोतीलाल वोरा, शैलेष नितिन त्रिवेदी सहित कई आला नेताओं का नाम शामिल है.

लिस्ट में इनका नाम शामिल

कांग्रेस के महासचिव पीएल पुनिया ने चुनाव समिति के सदस्यों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सेक्रेटरी चंदन यादव, एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी मोतीलाल वोरा, मंत्री टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, शिव कुमार डहरिया, मो. अकबर, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, रुद्र गुरू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जय सिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया का नाम शामिल है.

चुनाव समिति की सूची में राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, सांसद दीपक बैज,ज्योतसना महंत, पूर्व सांसद अरविंद नेता को जगह दी गई है. साथ ही बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक देवती कर्मा, ब्रहस्पत सिंह, द्वारिकाधीश यादव, पूर्व मंत्री गंगाठाकुर पोटाई, पूर्व सांसद गुरूमुख सिंह होरा, रमेश वर्लियानी, शैलेष नितिन त्रिवेदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, अरूण ताम्रकार, पूरणचंद पाढी और आकाश शर्मा को जगह दी गई है.

21 को मतदान, 24 को नतीजे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को चुनाव आयोग ने किया था. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. प्रदेश में 21 दिसंबर को मतदान होगा, 24 दिसंबर को नतीजे आएंगे. 30 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.