Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शिवपुरी में 20 लाख की प्याज चोरी, व्यापारी ने दर्ज कराई शिकायत…

शिवपुरी में 20 लाख की प्याज चोरी, व्यापारी ने दर्ज कराई शिकायत…

16
0

शिवपुरी में20 लाख रुपए की कीमत से भरा प्याज का एक ट्रक गायब कर दिया गया। नासिक से गोरखपुर के लिए रवाना की गई 20 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक गायब होने के बाद नासिक के व्यापारी ने शिवपुरी में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। नासिक से गायब हुआ ट्रक तो शिवपुरी में मिल गया लेकिन उसमें रखी गई 20 लाख रुपए कीमत की प्याज गायब है।

व्यापारी ने गुरुवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिल इस मामले में शिकायत की है और शिवपुरी के रहने वाले एक जावेद नामक ट्रक ओनर के खिलाफ प्याज चोरी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है।

नासिक से शिवपुरी आए व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए उसके ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख की प्याज गोरखपुर के लिए रवाना की थी लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया। ट्रक शिवपुरी में मिल गया लेकिन प्याज गायब है।