Home स्वास्थ सिर्फ 1 हफ्ते तक लगातार खाली पेट खा लो गाजर, जड़ से...

सिर्फ 1 हफ्ते तक लगातार खाली पेट खा लो गाजर, जड़ से खत्म हो जायेंगे पुरुषों के ये रोग…

128
0

गाजर के रस का एक गिलास पूर्ण भोजन है। इसके सेवन से रक्त में वृद्धि होती है।मधुमेह आदि को छोड़कर गाजर प्रायः हरेक रोग में सेवन की जा सकती है। गाजर के रस में विटामिन ‘ए’,’बी’, ‘सी’, ‘डी’,’ई’, ‘जी’, और ‘के’ मिलते हैं। गाजर का जूस पीने या कच्ची गाजर खाने से कब्ज की परेशानी खत्म हो जाती है। यह पीलिया की प्राकृतिक औषधि है। इसका सेवन ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) और पेट के कैंसर में भी लाभदायक है। इसके सेवन से कोषों और धमनियों को संजीवन मिलता है।

पुरुषो के पास एक नहीं बल्कि कई ऐसे कारण है, जो गाजर खाने के लिए पर्याप्त हैं, क्या आपको पता है कि गाजर पुरुषों को कई रोगों से से दूर रखती है, गाजर पुरुषों के लिए हर लिहाज से अच्छी होती है, पुरुषों को हफ्ते में कम से कम 2 दिन गाजर जरुर खानी चाहिए, जिससे उन्हें कई तरह की बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है, गाजर एक प्राकृतिक औषधि है। गाजर का जूस पीने से खून की सफाई होती है, आपको कच्ची गाजर खाना शुरू कर देना चाहिए, अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आपके लिए दिन में एक लाल गाजर का सेवन एकदम सही रहेगा, जब अगर आपको गैस्ट्रिक समस्या है तो आपको दिन में कई बार गाजर खानी चाहिए, गाजर को डिनर करने के बाद भी सेवन कर सकते है।

रात को सोने से पहले एक गिलास गाजर का जूस पीना जरूरी है, जोकि आपकी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है, यह आँखों के लिए फायदेमंद होता है, इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो कि लीवर में जाकर विटामिन में बदल जाता है, और ट्रांसफार्म होता है, अगर आप हफ्ते में एक गाजर खाते हैं तो आपको दिल का रोग नहीं होगा, पुरुषों के मुंह में बदबू ना आए और मसूड़ों में सड़न न हो इसके लिए भी गाजर खानी चाहिए, गाजर खाने से कैंसर जैसी बीमारी दूर भागती है, अगर आप की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो आपको गाजर खानी चाहिए।