Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सावधान : साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ायें 70 हजार...

सावधान : साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ायें 70 हजार रुपये…

28
0

नवादा में साइबर अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए एक युवक के बैंक खाता से 70 हज़ार रुपए की निकासी कर ली है. साइबर अपराधियों ने तीन ट्रांजेक्शन में यह रकम दो से तीन दिनों के अंदर उड़ा ली है.

पीड़ित युवक सिरदला थाना क्षेत्र के अमहादी गांव के मनोज कुमार कुमार ने बताया कि उसके इलाहाबाद बैंक के खाता से 19-20 नबंबर के बीच खाता में जमा सारा रुपये उड़ाए गए. उसने बताया कि मैं जब अपना खाता का बैंक स्टेट्मेंट निकाला तो मेरा पैसा तीन जगह से निकाला गया था. पहला जीबी रोड गया, दूसरा रामचंद्रपुर बिहारशरीफ व तीसरा झारखंड के गोविन्दपुर ज़िला से. इन तीनो जगहों से मेरे इलाहाबाद बैंक खाता में जमा कुल धनराशि 70 हज़ार रुपए उड़ा लिया गया.

वहीं परेशान युवक ने इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई हैं. मामले में थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की गहन छानबीन की जा रही है.