Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें चॉकलेट का लालच देकर पांच बच्चियों के साथ किया…

चॉकलेट का लालच देकर पांच बच्चियों के साथ किया…

34
0

बिहार के छपरा में एक साथ पांच बच्चियों के अपहण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के रिवीलगंज के बिनटोलिया की है जहां से बदमाशों ने पांच बच्चियों का अपहरण कर लिया. इनमें से तीन बच्चियां किसी तरह भागने में सफल रहीं, जबकि दो को बदमाश अगवा कर ले गए. अगवा हुई बच्चियों में एक का शव बरामद किया गया है. मृतक बच्ची का नाम सीमा कुमारी है जो तीसरी कक्षा की छात्रा है वहीं एक बच्ची लापता है जिसका नाम रानी कुमारी बताया जा रहा है.

एक साथ खेलने गई थी बच्चियां
बताया जा रहा है कि सभी बच्चियां खेलने गई थीं, जहां कुछ अज्ञात लोग बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने लगे. इस दौरान तीन बच्चियां चकमा देकर भाग आईं, जबकि दो लापता हैं. इनमें एक का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया. घटना के बाद डीएसपी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.

एसपी बोले- नहीं हुआ रेप

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस की जांच में दो बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया था, जिसमें एक बच्ची का शव आज सुबह बरामद किया गया. वहीं, दूसरी बच्ची रानी लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि मृतक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. घटनास्थल पर पुलिस अभी भी कैंप कर रही है.

दहशत में परिजन
बच्ची की लाश मिलने की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, क्योंकि रानी के साथ लापता सीमा का लाश आज सुबह बरामद किया. एसपी हर किशोर राय ने मामले को जल्‍द निपटाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की बच्ची की हत्या क्यों की गई है.