Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर में एक व्यापारी से 26.50 लाख रुपये लूटे...

छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर में एक व्यापारी से 26.50 लाख रुपये लूटे फिर किया ये कम

33
0

राजधानी रायपुर में शुक्रवार दोपहर शातिर दो अपराधियों ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर स्टील कंपनी ‘नंदन टीएमटी ग्रुप’के कर्मचारी से 26 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। यह वारदात दिनदहाड़े कुशालपुर इलाके में हुई। इस कंपनी का दफ्तर समता कॉलोनी में है। वॉलफोर्ट सिटी निवासी पीड़ित धीरेंद्र मिश्रा ने इसकी शिकायतडीडी नगर थाने में दर्ज कराई है।

शिकायत में धीरेंद्र मिश्रा ने कहा है, वहऑफिस से अपने घर स्कूटी से जा रहे थे। उनके पास 26 लाख 50 हजार रुपये थे। रास्ते में सुंदर नगर में मदर प्राइड स्कूल के पास दो लोगों ने स्कूटी रुकवाकर ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। दोनों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। मिश्रा ने कहा, इस दौरान दोनों ने उनसे 26 लाख 50 हजार रुपये छीनकर अपने पास रख लिए और चकमा देकर भाग गए।

राजधानी में हुई इस सनसनीखेज वारदात पर प्रदेश केगृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगाई जा सकती।