Home समाचार दुनिया के वो पांच देश जहां की हवा में 1% भी स्मॉग...

दुनिया के वो पांच देश जहां की हवा में 1% भी स्मॉग और PM2.5 जैसा प्रदूषण नहीं

30
0

भारत के प्रमुख शहर की हवा जहां प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित है, वहीं कई मुल्क ऐसे हैं जहां 100% स्वच्छ पर्यावरण है. आइए जानिए कौन से पांच देशों के पर्यावरण में हवा सबसे स्वच्छ है?

एनवायरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत की बात करें तो हम 177वीं रैंक पर मौजूद है. हमारे मुल्क में हवा सिर्फ 5.75% ही स्वच्छ है.

सबसे स्वच्छ हवा और पर्यावरण के मामले में पांचवें स्थान पर डेनमार्क का नाम है. एनवायरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स के मुताबिक यहां की 99.16% हवा स्वच्छ है.

सबसे स्वच्छ हवा वाले मुल्कों में चौथे नंबर पर कनाडा काबिज है. यहां की 99.28% हवा बिल्कुल स्वच्छ है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्डन दुनिया में सबसे स्वच्छ हवा वाला तीसरा मुल्क है. इंडेक्स के मुताबिक यहां कि 99.61% पूरी तरह साफ है.

एनवायरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स के मुताबिक सबसे स्वच्छ हवा वाले मुल्कों में दूसरा नाम कैरिबियाई मुल्क बारबडोस का आता है. यहां की भी हवा 100% स्वच्छ है.

सबसे स्वच्छ पर्यावरण और हवा वाले मुल्कों में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का है. एनवायरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स के मुताबिक यहां की 100% हवा सबसे स्वच्छ है.