Home समाचार अब ट्रैफिक नियम तोड़ते ही मिलेगा ऑनलाइन नोटिस, जानें कैसे

अब ट्रैफिक नियम तोड़ते ही मिलेगा ऑनलाइन नोटिस, जानें कैसे

36
0

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो चंद मिनटों में आपके पास कंट्रोल रूम से जुर्माने का नोटिस पहुंच जाएगा। इस व्यवस्था के लिए नगर निगम शहर के नौ प्रमुख चौराहों पर हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल लगाने जा रहा है। कंट्रोल रूम यातायात कार्यालय के पास बनेगा। चौराहों पर लगे सीसी कैमरे कंट्रोल रूप से जुड़े रहेंगे। नियम तोड़ने पर कंट्रोल रूम में बैठा ऑपरेटर गाड़ी नंबर के आधार पर ऑनलाइन नोटिस भेज देगा।

नगर निगम ने इस काम के लिए कार्यदायी संस्था का चुनाव कर लिया है। लखनऊ की इस संस्था को नगर निगम से कार्यादेश जारी किया जा चुका है। कचहरी चौराहा, गणेश चौराहा, टीपीनगर, रुस्तमपुर, मोहद्दीपुर, असुरन, काली मंदिर, बेतिहायाता व पैडलेगंज चौराहे पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिग्नल लगेगा। इसी के साथ हाईटेक सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

कंट्रोल रूम तक इन्हें डेटा ट्रांसमिशन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इंटरनेट के लिए ऑप्टिकल फाइबर लगाए जाएंगे। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की गतिविधि गाड़ी नंबर के साथ कैमरों में कैद होगी और वह सेकेंडों में कंट्रोल तक पहुंच जाएगी। गाड़ी नंबर के जरिए किसी का मोबाइल नंबर या ई मेल पता लगाना पुलिस के लिए आसान है। इसके बाद तत्काल मेल से वाहन स्वामी तक ऑनलाइन नोटिस पहुंच जाएगा। पूरा वीडियो कैमरे में कैद होगी और सबूत कंट्रोल रूम में होगा।

चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नौ प्रमुख चौराहों पर हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए कार्यदायी संस्था को आदेश जारी किया गया है। काम पूरा होते ही यह सिस्टम चालू कर दिया जाएगा। इससे ट्रैफिक नियंत्रण में मदद मिलेगी। साथ ही नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा भी कसेगा।