Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : आग लगाकर जलने वाली नाबालिग प्रेमिका की मौत

छत्तीसगढ़ : आग लगाकर जलने वाली नाबालिग प्रेमिका की मौत

52
0

रोहांसी गांव में शुक्रवार की सुबह प्रेमी से नाराज नाबालिग प्रेमिका ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था जिसे 95 प्रतिशत जली अवस्था में रायपुर मेकाहारा उपचार के लिए भेजा था जिसका उपचार के दौरान रविवार दोपहर तीन बजे मौत हो गई। ज्ञात हो कि गांव के ही रहने वाले युवक जो कपड़ा दुकान में काम करता था उसी से मृतका एक साल से प्रेम करती थी। वह गुरुवार 6 नवंबर को अपने प्रेमी के घर जाकर वहीं बहू बनकर रहने की बात करने की जिद करते हुए काफी हल्ला करने लगी। जिसे उम्र नहीं होने की बात बोलकर समझा कर वापस घर भेजने लगे। जब लड़की घर नहीं गई तो प्रेमी युवक द्वारा उसके परिजनों को बुलाकर लड़की को उसके घर वापस भेज दिया। मगर इस बात से नाराज नाबालिग लड़की ने दूसरे दिन सुबह पांच बजे अपने घर के आंगन में मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। जिसे 95 प्रतिशत जली अवस्था में पलारी अस्पताल लाया गया जहां से उसको गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर कर दिया गया था जिसका तीन दिनों से उपचार चल रहा था। तभी रविवार को दोपहर उसकी मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को घर वालों को मिला व अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया।