Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें हैदराबाद रेल हादसा : कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस से टकराई एमएमटीएस ट्रेन, हुआ...

हैदराबाद रेल हादसा : कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस से टकराई एमएमटीएस ट्रेन, हुआ बहुत बड़ा हादसा

23
0

 हैदराबाद में काचेगुडा स्टेशन पर हैदराबाद-कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस व मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच भिड़त हो गई है। इस हादसे में करीब 10 यत्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे की सूचना पाते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी माैके पर पहुंचे।


पीयूष गोयल ने घटना को लेकर ट्वीट किया
एनडीअारएफ ने भी मौके पर पहुंच कर तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लोकोमोटिव पायलट क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा है उसे निकालने के प्रयास जारी हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एमएमटीएस ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैदराबाद-कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस से टकराने से यह हादसा हुआ है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है।


यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा कि हैदराबाद में ट्रेन हादसे की खबर मिलते ही तुरंत सहायता व निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। घायल यात्रियों को तुंरत उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना स्थल पर रेलवे प्रशासन घायलों के इलाज के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और उनकी व्यवस्था कर रहा है।