Home मनोरंजन ऋतिक रोशन ने ठुकराई संजय लीला भंसाली की फिल्म- इस खतरनाक डॉन...

ऋतिक रोशन ने ठुकराई संजय लीला भंसाली की फिल्म- इस खतरनाक डॉन का रोल हुआ था ऑफर!

62
0

सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म सुपर 30 और वॉर से लगातार धमाका किया है और वो फिल्म चुनने में काफी वक्त भी ले रहे हैं। अब संजय लीला भंसाली ने और ऋतिक रोशन को लेकर एक खबर आ रही है कि उनको आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ऑफर की गई थी। लेकिन ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। पता चला था कि उनको मशहूर डॉन हाजी मस्तान का रोल इस फिल्म में अदा करना था।

इस खबर के सामने आने के बाद ये काफी धड़ल्ले से वायरल हो रही है और लोग सोंच रहें हैं कि आखिर उन्होने ऐसा क्यों किया। हालांकि खबर पर किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है।

खबर आई थी कि आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन इस फिल्म को लेकर साथ में आ सकते हैं लेकिन शायद अभी ये मुमकिन नहीं हो पा रहा है। लेकिन इस फिल्म को लेकर आलिया काफी उत्सुक हैं क्योंकि आलिया भट्ट ने इंशाल्लाह में काम करने के लिए काफी बड़े प्रोजेक्ट्स छोड़े।

ऐसे में जब फिल्म बंद हुई तो आलिया का बहुत नुकसान हुआ और उन्होंने ये बात भंसाली को भी जताई। साथ ही आलिया ने भंसाली को ये भी जताया कि वो उनके अगले प्रोजेक्ट में कितनी बुरी तरह काम करना चाहती हैं।

ऋतिक रोशन इस समय फिल्म सत्ते पे सत्ता और कृष 3 को लेकर भी मेहनत कर रहे हैं। आप देखिए संजय लीला भंसाली की कुछ शानदार फिल्मों की लिस्ट…पद्मावत

संजय लीला भंसाली पद्मावत के साथ आखिरी बार नजर आए थे। इस समय वो गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं।

हम दिल दे चुके सनम

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ नजर आए थे। फिल्म संजय लीला भंसाली की थी।

रामलीला

फिल्म रामलीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था।

बाजीराव मस्तानी

फिल्म बाजीराव मस्तानी को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था। फिल्म काफी दमदार है।

देवदास

शाहरुख खान की फिल्म देवदास ने आकर धमाका कर दिया था। संजय लीला भंसाली का शानदार निर्देशन देखने को मिला।

सांवरिया

रणबीर कपूर और सोनम कपूर की पहली फिल्म सांवरिया में सलमान खान भी नजर आए थे। फिल्म संजय लीला भंसाली ने निर्देशित की थी।