Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें VIDEO: छात्राओं को छेड़ रहे थे बदमाश, टीचर ने रोका तो कर...

VIDEO: छात्राओं को छेड़ रहे थे बदमाश, टीचर ने रोका तो कर दी उसकी पिटाई

38
0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ छात्रों द्वारा अपने शिक्षको पीटे जाने का मामला सामने आया है. प्रयागराज स्थित बलकारनपुर के आदर्श जनता इंटर कॉलेज में एक टीचर ने पुरुष छात्रों को महिला छात्रों के साथ छेड़ छाड़ करने पर डांट दिया था. जिसके चलते गांववालों ने इस टीचर के ऊपर हमला बोल दिया और उसे बेरहमी से पीटा.

पीड़ित शिक्षक का नाम शिवबाबू पांडेय बताया जा रहा है. वह कॉलेज में एक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चेक अप के दौरान मदद कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि कुछ पुरुष छात्र महिला छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे. शिवबाबू ने इस बात का विरोध किया तो बच्चों और उनके मां-बाप ने बहुत ही बेरहमी से उनपर हमला कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने दरवाजा तोड़ा और टीचर को रॉड और डंडों से बहुत बुरी तरह मारा. इस मार-पीट के चलते उन्हें बहुत गंभीर चोटें आईं और एक फ्रैक्चर भी हुआ. टीचर को बेली हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. गांववालों ने टीचर के अलावा स्टाफ के और भी सदस्यों को पीटा था. इसी के साथ उन्होंने तोड़-फोड़ भी मचाई और जरूरी कागजातों को नुक्सान भी पहुंचाया.

पुलिस ने टीचर के बयान पर दर्ज की FIR

टीचर के बयान के आधार पर FIR दर्ज कि गयी है और पुलिस अभी भी आरोपियों को ढूंढने की कोशिश में जुटी है. प्रयागराज के एसएसपी नागेंद्र सिंह ने कहा कि केस दर्ज हो चुका है और इस मामले में जांच चल रही है. उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी अभी फरार हैं.

ये पूरा वाकया वहां मौजूद एक शख्स के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गया था. इस वीडियो में डंडाधारी छात्र अपने टीचर को एक बिल्डिंग में से घसीटते हुए और उन्हें बहुत ही निर्दयी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. भीड़ ने वहां मौजूद सारे कॉलेज स्टाफ और मेडिकल टीम के सदस्यों को भी भगा दिया. यही नहीं उन्होंने वारदात की जगह पर लगे हुए CCTV कैमरा भी तोड़ डाले.