Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ से न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की सैर सबसे ज्यादा

छत्तीसगढ़ से न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की सैर सबसे ज्यादा

24
0

छत्तीसगढ़ से विदेश जाने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक ओर स्वामी विवेकानंद विमानतल से जहां हर साल करीब 20 लाख यात्री उड़ान भर रहे है। वहीं राजधानी सहित प्रदेश भर से हर माह विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ते जा रही है और पांच हजार से अधिक यात्री हर माह विदेशों की यात्रा करते है। इस प्रकार विदेश जाने वालों की संख्या बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण आसान हुई बायोमीट्रिक सुविधा है। ट्रैवल्स कंपनियां समय-समय पर यात्रियों की मांग के अनुसार इसे लगाती है।

विदेश जाने वालों की संख्या बढ़ने के पीछे दूसरा कारण यह भी देखा जा रहा है कि राजधानी से विदेश पढ़ाई के लिए जाने वालों की संख्या बढ़ी है। साथ ही कारोबार के सिलसिले में भी लोगों का विदेश दौरा लगा रहता है। इन कारणों के साथ ही ट्रैवल्स के लिए भी यात्री काफी संख्या में जा रहे है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि राजधानी से इन दिनों थाईलैंड के साथ ही न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया जाने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए ट्रैवल्स कंपनियों ने अपने पैकेजों के दाम भी घटाए है।

बायोमीट्रिक शिविर के ये है फायदे

बायोमीट्रिक शिविर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब यात्रियों को वीजा लेने के बाद बायोमीट्रिक लेने मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं होती। राजधानी की ट्रैवल्स कंपनियां यहां पर ही बायोमीट्रिक विशेषज्ञों की टीम समय-समय पर बुलाती है और यात्रियों को बायोमीट्रिक की सुविधा देती है। इसके चलते यात्रियों को सीधे-सीधे उनके पैसे और समय की बचत होती है।

यूरोप का बायोमीट्रिक पांच साल और यूके का दस साल के लिए वैलिड

ट्रैवल्स कंपनियों द्वारा लगाए जाने वाले इन बायोमीट्रिक के फायदे ये हो रहे है कि यूरोप की सैर के लिए ये पांच साल और यूके के लिए दस साल तक वैलिड होते है। यूरोप के लिए इनका शुल्क वीजा और बायोमीट्रिक मिलाकर करीब 15000 रुपये और यूके के लिए 20000 रुपये पड़ता है।

इस प्रकार जा रहे यात्री

ट्रैवल्स संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार हर माह पांच हजार विदेश जाने वाले यात्रियों में राजधानी सहित प्रदेश भर से थाईलैंड करीब 30 फीसद यात्री जाते है। इसके बाद आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सैर में जाने वाले यात्रियों की संख्या 35 फीसद है। इसके बाद ही दूसरे यूएस, यूके और अन्य क्षेत्रों का नंबर आता है।

रायपुर विमानतल से उड़ान भरने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

– स्वामी विवेकानंद विमानतल में आई नई-नई सुविधाओं और कनेक्टिंग फ्लाइट के चलते लगातार रायपुर विमानतल से उड़ान भरने वालों की संख्या बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में यात्रियों की संख्या यहां से उड़ान भरने वालों की संख्या करीब 20 लाख हो गई है। राजधानी से देश के 12 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट कनेक्टिविटी भी हो गई है। – राकेश सहाय, निदेशक, स्वामी विवेकानंद विमानतल