Home मनोरंजन तारक मेहता सीरियल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस हुई प्रेग्नेंट – पति संग...

तारक मेहता सीरियल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस हुई प्रेग्नेंट – पति संग कराया हॉट फोटोशूट

169
0

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैम एक्ट्रेस प्रिया अहूजा प्रेग्नेंट है और वो खुले दिल से अपना फर्स्ट प्रेगनेंसी फेज को इंजॉय कर रही है । अपने बीवी के बर्थ को लेकर प्रिया और उसके हसबैंड मालव राजदा काफी एक्साइटेड है।

बता दे की प्रिया अपने प्रेगनेंसी के फाइनल ट्राइमेस्टर में है और अपने जीवन के इन हसीन पलों को यादगार बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती।

प्रिया ने कुछ दिन पहले मेटरनिटी फोटोशूट कराया था, जिसमें वो मजेंटा कलर की ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थी ।अब प्रिया ने अपने फोटोशूट की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

आपको बता दे नई तस्वीरों में प्रिया ब्लू फोन में अपना बेबी बम प्लांट करते हुए दिखाई दे रही है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में प्रिया बेहद स्टानिग लग रही है

फोटोशूट की इन तस्वीरें में प्रिया अपने हस्बैंड संग दिखाई दे रही है । दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री देखते ही बनती है । बता दे कि प्रिया अहूजा राजदा के पति मालाव तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर है।

बता दे कि शो के सेट पर ही प्रिया और मालव एक दूसरे से दोस्ती हुई और फिर प्यार परवाना तथा वो दोनों नवम्बर 2018 में शादी के बंधन में बंधे।

प्रिया की बात करें तो वो तारक मेहता शो में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही है। शो में वह कल तक न्यूज़ चैनल के लिए काम करती है। शो में और ज्यादातर सिंपल शर्ट पैंट और कुर्ती पहने नजर आती है । पर्दे पर प्रिया जितनी सिंपल है रियल लाइफ मे वो उतनी ही स्टाइलिश और ग्लैमरस है।