Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें होटल में कमरा लेकर रंगरलियां मनाते पकड़े गए 8 प्रेमी जोड़े

होटल में कमरा लेकर रंगरलियां मनाते पकड़े गए 8 प्रेमी जोड़े

147
0

कानपुर स्थित ओम होटल पैलेस में पुलिस ने छापेमारी कर 8 प्रेमी जोड़ों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए प्रेमी जोड़े होटल के कमरों में रंगरलिया मना रहे थे। पुलिस ने होटल संचालक को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है।

बता दें कि कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में बने ओम होटल में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से 8 प्रेमी-जोड़ों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जब होटल संचालक से प्रेमी-जोड़ों की आईडी मांगी तो वो उपलब्ध नहीं करा सका, जिस पर पुलिस ने संचालक को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारसीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव ने बताया कि ओम होटल से 8 जोड़ों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से किसी प्रकार का कोई भी रिकॉर्ड होटल में नहीं मिला है। होटल संचालक ने इनको बिना आईडी के रूम उपलब्ध कराया था। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रेमी-जोड़ों के साथ होटल संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।

वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल कि ऐसे बहुत से होटल कानपुर में हैं जहां गैरकानूनी कार्य होते हैं पर सीओ ने कहा कि अब रोज पुलिस द्वारा होटलों की चेकिंग की जाएगी। जो होटल गैरकानूनी कार्य कराता पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभी तक 4 लड़कों से पूछताछ की गई है जो कानपुर के ही हैं और पकड़ी गई लड़कियां बालिक हैं। -सांकेतिक तस्वीर