Home स्वास्थ खुद को जवान रखने के लिए इन उपायों का करे प्रयोग

खुद को जवान रखने के लिए इन उपायों का करे प्रयोग

71
0

खुद को फिट रखने के लिए आपको जरुरी है खुद को पर ध्यान देना। इसी से आप खुद को फिट रख सकते हैं व यंग भी। यंग व फिट रखने के लिए आपके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आये हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं। इन उपायों से हमेशा खुद को जवान बना रखें। जानिए वो टिप्स।

त्वचा के बेकार होने के कारण

खराब ब्यूटी टिप्स के कारण भी स्कीन बेकार हो जाती है। नियमित क्लींजिंग और स्क्रबिंग नहीं करने पर स्कीन पर जमी धूल -मिटठी भी साफ़ नहीं हो पाती है। समय पर मॉइश्चराइजर नहीं लगाने पर स्कीन डैमेज हो जाती है।

इस तरह है खास तरीका –

नियमित व्यायाम करे – प्रतिदिन व्यायाम करने से भी जवान व सुंदर रह सकते है। व्यायाम करने से स्कीन ग्लोइंग और चमकीली हो जाती है इससे बॉडी में स्फुर्ति रहती है।

ग्रीन टी का सेवन – इसका सेवन करने से भी बॉडी के अंदर मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाते है व बॉडी को फिट रखने में सहायता करती है।

बालो में लगाए मेहँदी – बालो को भी अच्छा दिखना बहुत महत्वपूर्ण है इनको सफेदी से बचाने के लिए हम मेहँदी लगा सकते है। मेहँदी लगाने से बालो में साइनिंग वचमक आ जाती है।व काले दिखने लगते है।

भरपूर पानी पिए – रोजाना 7 -8 लीटर पानी पीने से भी स्कीन में चमक रहती है। चेहरा हमेशा हाइड्रेट रहेगा जो हमे जवान दिखने में मदद करेगा।