Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छठ पर दिखी यमुना की डरावनी तस्वीर, खतरनाक झाग के बीच महिलाओं...

छठ पर दिखी यमुना की डरावनी तस्वीर, खतरनाक झाग के बीच महिलाओं ने दिया सूर्य को अर्घ्य

35
0

दिल्ली (Delhi) के कालंदी कुंज में बने यमुना घाट पर केमिकल के चलते फेन की चादर बिछी हुई है. इस खतरनाक केमिकल के बीच खड़े होकर महिलाओं ने अपनी पूजा की.

 दिल्ली के कालंदी कुंज में छठ पूजा के दौरान कई भयावह तस्वीरें देखने को मिलीं, जहां महिलाओं ने यमुना में जहरीने केमिकल के बीच खड़ी होकर सुर्य को अर्घ्य दिया.

दिल्ली के कालंदी कुंज में छठ पूजा के दौरान कई भयावह तस्वीरें देखने को मिलीं, जहां महिलाओं ने यमुना में जहरीने केमिकल के बीच खड़ी होकर सुर्य को अर्घ्य दिया.

 महिलाओं ने रविवार सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देकर चार दिन के महापर्व छठ का समापन किया. अर्घ्य देने के बाद महिलाओं ने सूर्य देव और छठी मैया से मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना की.

महिलाओं ने रविवार सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देकर चार दिन के महापर्व छठ का समापन किया. अर्घ्य देने के बाद महिलाओं ने सूर्य देव और छठी मैया से मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना की.

 कालंदीकुंज में बने यमुना घाट को देखने से लगता है, जैसे बादल जमीन पर उतर आया है, जबकि यह कैमिकल से तैयार फेन है, जिसके बीच छठ पूजा की जा रही है. इन्हीं कैमिकल में महिलाएं रातभर खड़ी रहीं और सुबह सूर्य को अर्घ्य देखर व्रत का समापन किया.

कालंदीकुंज में बने यमुना घाट को देखने से लगता है, जैसे बादल जमीन पर उतर आया है, जबकि यह कैमिकल से तैयार फेन है, जिसके बीच छठ पूजा की जा रही है. इन्हीं कैमिकल में महिलाएं रातभर खड़ी रहीं और सुबह सूर्य को अर्घ्य देखर व्रत का समापन किया.

 सलमान अली नाम के फोटोग्राफर ने अपने फेसबुक पन्ने पर ये तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें यमुना का यह डरावना रूप दिख रहा है.

सलमान अली नाम के फोटोग्राफर ने अपने फेसबुक पन्ने पर ये तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें यमुना का यह डरावना रूप दिख रहा है.

 इन तस्वीरों को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो भी महिलाएं कालंदीकुंज में बने घाटों पर पूजा करने पहुंची थीं, उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा होगा.

इन तस्वीरों को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो भी महिलाएं कालंदीकुंज में बने घाटों पर पूजा करने पहुंची थीं, उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा होगा.

 ये तस्वीरें भले ही डराने वाली हों, लेकिन कुछ लोग इन केमिकल वाली झाग के बीच सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए. लोगों के बीच केमिकल का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिखाई दिया और सभी फोटो खींचते दिखाई दिए.

ये तस्वीरें भले ही डराने वाली हों, लेकिन कुछ लोग इन केमिकल वाली झाग के बीच सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए. लोगों के बीच केमिकल का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिखाई दिया और सभी फोटो खींचते दिखाई दिए.

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यमुना में बीते वर्ष नमूनों की जांच की थी. इन नमूनों की जांच में पता चला है कि जिस तरह से नदी में केमिकल डाला जा रहा है उससे नदी का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म होने वाला है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यमुना में बीते वर्ष नमूनों की जांच की थी. इन नमूनों की जांच में पता चला है कि जिस तरह से नदी में केमिकल डाला जा रहा है उससे नदी का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म होने वाला है.

 नदी में फेन की चादर बिछ गई है और नदी में घुलनशील ऑक्सीजन, बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) और क्लोरीफॉर्म की स्थिति बेहद खराब है.

नदी में फेन की चादर बिछ गई है और नदी में घुलनशील ऑक्सीजन, बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) और क्लोरीफॉर्म की स्थिति बेहद खराब है.