Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : युवती ने शादी के लिए बनाया दबाव तो प्रेमी के...

छत्तीसगढ़ : युवती ने शादी के लिए बनाया दबाव तो प्रेमी के भाई ने इस तरह बेरहमी से कर दिया कत्ल

33
0

नवागढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवती की जान चली गई। युवती का एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। युवती, युवक पर शादी के लिए दबाद डाल रही थी। इससे नाराज प्रेमी के भाई ने युवती के सर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

स्थानीय पुलिस से घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार मृतिका सुनीता कुशवाहा पिता संभू कुशवाहा (35 वर्ष) का आरोपी डीहपारा नवागढ़ अनवर खान पिता शब्बीर खान (38 वर्ष) के छोटे भाई जमीर खान के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपित युवक का भाई युवती के साथ सादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण कर रहा था। इसी बीच युवती ने शादी के लिए युवक पर दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया। युवती ने इस बात को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी और युवक के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया था। मामले में युवक की गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन इस बीच दोनों के बीच समझौता हो गया। युवक ने युवती को शादी का आश्वासन दिया और मामला रफा दफा हो गया।

इसके बाद युवक अचानक गायब हो गया। युवती को खबर मिली कि युवक ने शादी कर ली है। इसके बाद रविवार की रात युवती बिलासपुर से युवक के घर नवागढ़ पहुंची। युवती को अपने घर के सामने हंगामा करते देख प्रेमी युवक का भाई आग बबूला हो उठा और उसने पहले तो पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या कर दी और इसके बाद घर में रखा पेट्रोल छिड़कर उसपर आग लगा दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक खुद देर रात थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक के भाई की भी तलाश की जा रही है। मृतिका मूल रूप से सूरजपुर की रहने वाली थी।