Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें खाकी फिर हुई दागदारः नशे में सब इंस्पेक्टर ने बच्ची के साथ...

खाकी फिर हुई दागदारः नशे में सब इंस्पेक्टर ने बच्ची के साथ की ऐसी हरकत

58
0

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक उप-निरीक्षक (एसआई) द्वारा थाना परिसर में नशे की हालत (Drunk cop) में एक नाबालिग लड़की के साथ छेडख़ानी (molesting minor girl) करने की घटना ने एक बार फिर खाकी वर्दी को दागदार कर दिया है। एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस के एक एसआई पर 11 साल की लड़की के साथ नशे की हालत में छेडख़ानी का आरोप लगा है। अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि घटहो थाना परिसर में ड्यूटी पर तैनात एसआई वेदानंद चौधरी ने शराब के नशे में धुत होकर एक नाबालिग लड़की से छेडख़ानी की।

पीडि़ता ने जब इसकी शिकायत अन्य पुलिस अधिकारियों से की, तब इस मामले की जांच की गई और मामला सही पाया गया। दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी एसआई की चिकित्सा जांच भी कराई गई है, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। कुमार ने बताया कि आरोपी एसआई वेदानंद चौधरी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।