Home मनोरंजन सलमान खान की दबंग 3 में हो गई प्रीति जिंटा की एंट्री?...

सलमान खान की दबंग 3 में हो गई प्रीति जिंटा की एंट्री? पुलिस की वर्दी में बढाई फैंस की बेचैनी!

36
0

सुपरस्टार सलमान खान फिल्म दबंग 3 को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और इस समय एक के बाद एक धमाकेदार चींजें सामने आ रही हैं। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। प्रीति जिंटा भी पुलिस की वर्दी में हैं और देखने पर ये लग रहा है कि वो इस फिल्म में कैमियो कर रही हैं। अगर ऐसा है तो ये काफी बड़ा धमाका करने वाली हैं।

प्रीति जिंटा ने फोटो डालते हुए लिखा है कि.. ‘इस Halloween को मैं यूपी में किसी खास इंसान से मिली, बोलो कौन? सोचो और बोलो’ ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है और लोग इसको लेकर कई तरह के सवाल पूंछ रहे हैं..

देकिए झलक

पुलिस की वर्दी में दिख रहीं प्रीति जिंटा इस फिल्म में इस लुक में दिख सकती हैं। हालांकि ये कंफर्म नहीं हुआ है।

दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा कुछ इस तरह से चुलबुल पांडे के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

चुलबुल का बचपन

इस फिल्म में चुलबुल पांडे के बचपन से लेकर जवानी तक की कहानी दिखाई जानी है।

धमाकेदार विलेन

किसी भी फिल्म में मजा तब ही आती है जब उसका विलेन दमदार हो। किच्चा सुदीप धमाका करेंगें।

सई मांजरेकर

अपने कई सालों छोटी एक्ट्रेस सई मांजरेकर के साथ सलमान खान इस फिल्म में रोमांस करते दिखेंगे।

धमाकेदार सीन्स

पूरी फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स भी हैं जो कि आपको हिलाकर रख देगें।

गानों का है इंतजार

फिल्म तो 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है लेकिन फिल्म के गानों को लेकर लोगों में बेचैनी है।