Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पत्नी के हत्या कर भाग चुका था पति, दिवाली मनाने...

छत्तीसगढ़ : पत्नी के हत्या कर भाग चुका था पति, दिवाली मनाने लौटा तो पुलिस ने किया गिरफ्तार…

40
0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शख्स को पुलिस ने पत्नी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। यह आरोपी घटना के बाद गांव छोड़कर भाग चुका था। दिवाली के दौरान वह घर लौटा था, पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। मामला कुनकुरी के दोकड़ा इलाके का है। घटना 3 जनवरी 2018 को हुई थी। दोकड़ा चौकी क्षेत्र के  अंतर्गत ढोढ़ीबहार गांव के रहने वाले आरोपी स्वदेश राम उर्फ सुदेश ने  पैसे को लेकर हुए विवाद के चलते टांगी से मारकर पत्नी की हत्या कर दी थी। 

दोकड़ा पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रशासन ने मृतक के परिजन को मुवावजे के 10 हज़ार रुपये दिए। आरोपी सुदेश की पत्नी उस राशि को अपने पास रखना चाहती थी। घटना के दिन बात का झगड़ा मौत का कारण बना। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तरप्रदेश में रहकर काम कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिवाली मनाने घर आया हुआ है। इसके बाद आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया।