Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सावधान! धनतेरस पर सक्रिय हुए चोर, इस तरह उड़ा रहे लोगों का...

सावधान! धनतेरस पर सक्रिय हुए चोर, इस तरह उड़ा रहे लोगों का सोना

30
0

धनतेरस के मौके पर जरा सावधान हो जाने की जरूरत है। क्योंकि इस समय चोर सक्रिय हो गए हैं ​जो लोगों के सोने के आभूषण उड़ा रहे हैं। चोर इतने शातिर हैं कि चोरी का पता तक नहीं चल पाता। हाल ही में ऐसी ही एक घटना असम के करीमगंज जिले से सामने आई है जहां एक परिवार से सोना लूट लिया गया।

7 तोला सोना व नकदी चोरी

खबर है कि लोंगाई रोड़ निवासी अजीत दास के घर चोर घुस गए है और 7 तोला सोने आभूषण व 60000 रूपए नकद तथा अन्य कीमती सामान उड़ा कर ले गए। दास का कहना है कि चोरी के वक्त वो घर में नहीं थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर घुसकर आलमारी तोड़ दी और सामान लेकर फरार हो गए।

धरतेरस का समय है टारगेट

गौरतलब है कि धरतेरस के मौके लोक अपने आभूषण, सोना, चांदी व कीमती सामनों को घर में ही रखते हैं इस वजह से चोर भी उनको टारगेट करते हुए आसानी से उड़ाकर ले जाते हैं।