Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें यहां भूतों का अस्तित्व को साबित करने वाले को मिलेगा 50 हजार...

यहां भूतों का अस्तित्व को साबित करने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम

54
0

लोगों में जागरुकता पैदा करने और जादू-टोना एवं अंधविश्वास से जुड़ी अन्य कुप्रथाओं को दूर करने के मकसद से गंजम जिले के शीर्ष अधिकारी ने भूतों का अस्तित्व साबित करने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गंजम जिला कलेक्टर विजय अमृत कुलांज ने बुधवार को दावा किया था कि उनकी जानकारी के मुताबिक भूत नहीं होते। कुलांज ने कहा, ‘अगर कोई भूत के अस्तित्व को साबित कर दे या अंधविश्वास की प्रथाओं को तर्कसंगत ठहरा दे, तो मैं उस व्यक्ति को 50,000 रुपये का इनाम दूंगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी जादू-टोने की वजह से नहीं होती। हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि उनके रिश्तेदार जादू-टोना किए जाने की वजह से बीमार पड़ गए। बीमार व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाने की बजाए, वे काला जादू करने वालों के पास जाते हैं। कलेक्टर ने कहा, ‘मैं लोगों को दूसरों को दोष देने की बजाए बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की सलाह दूंगा।’

कलेक्टर की यह घोषणा जिले में जादू-टोना को लेकर हाल में हुई दो घटनाओं के मद्देनजर आई है। जादू-टोना के संदेह पर जिले के गोपापुर गांव के कई ग्रामीणों ने छह लोगों के दांत निकाल लिए थे और जबरन उन्हें इंसानी मल खिलाया था।

दूसरी घटना हाल ही में जगन्नाथ प्रसाद में हुई। पुलिस ने गोपापुर और जगन्नाथ प्रसाद घटना में क्रमश : 35 और 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कुछ गांवों में लोग काला जादू के संदेह में कुछ परिवारों को बहिष्कृत कर देते हैं।