Home राजनीति हरियाणा में खट्टर पर खतरा, जा सकती है बीजेपी सरकार, आजतक-Axis सर्वे...

हरियाणा में खट्टर पर खतरा, जा सकती है बीजेपी सरकार, आजतक-Axis सर्वे में बीजेपी-कांग्रेस में नजदीकी मुकाबला

84
0

हरियाणा में 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान हो गया। कई न्यूज एजेंसियों और चैनलों ने एक्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था। इस एक्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी की खट्टर सरकार खतरे में हैं और उसे बहुमत के लिए 46 सीटें मिलती नहीं नजर आ रही हैं। वहीं कांग्रेस भी बहुमत से दूर दिख रही है।

हरियाणा में बीजेपी को 90 में से 32 से 44 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 30 से 42 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। वहीं जेजेपी को 6 से 10 और अन्य को भी 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के वोट शेयर में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 33 फीसदी और कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

गौरतलब है कि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 28 सीटें अन्य के खाते में गई थीं। इसके अलावा 2014 में बीजेपी को 33 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 21 फीसदी वोट आए थे। अन्य के हिस्से में 46 फीसदी वोट गए थे।

एक्जिट पोल के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 23,118 लोगों से बात की गई, जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया।

ध्यान रहे कि कांग्रेस और बीजेपी ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीएसपी ने 87 और आईएनएलडी ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इसके अलावा सीपीआई ने 4 और सीपीएम ने 7 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। इनके अलावा 434 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।