Home समाचार SSC CGL Notification 2019: ग्रेजुएट पास के लिए सरकारी नौकरी करने का...

SSC CGL Notification 2019: ग्रेजुएट पास के लिए सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका

42
0

SSC CGL Notification 2019: अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग SSC CGL ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. इसके साथ ही सीजीएल 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों को भरेगा.

संस्था का नाम- कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा का नाम- SSC CGL (SSC Combined Graduate Level Exam)

पद नाम- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, सब-इंस्पेक्टर, डिवीजनल अकाउंटेंट, ऑडिटर, टेक्स असिस्टेंट इत्यादि. अन्य सभी पदों के बारे में जानकारी के लिए एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन देखें.

शैक्षिक योग्यता- एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है.

आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन शुरु होने तारीख- 22 अक्टूबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 नवंबर 2019

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- प्रारंभिक परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 02 मार्च से 11 मार्च 2020 तक अलग-अलग पालियों में कराई जाएगी.

कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc-cr.org/index.php पर लॉगइन करें.