Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें समय पर एम्बुलेंस न मिलने पर एक्ट्रेस और नवजात बच्चे की मौत

समय पर एम्बुलेंस न मिलने पर एक्ट्रेस और नवजात बच्चे की मौत

79
0

मराठी फिल्म इंडस्ट्री की 25 साल की एक एक्ट्रेस और उसके नवजात बच्चे की रविवार को मौत हो गई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में हुई यह घटना एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध न होने के कारण हुई।

मृतक एक्ट्रेस पूजा जुंजर के रिश्तेदारों ने दावा किया कि अगर समय पर एम्बुलेंस मिल जाती तो वह आज जिंदा होती। पूजा की डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ गई थी और दूसरे अस्पताल में भर्ती कराना था लेकिन एम्बुलेंस न मिलने से देरी हो गई और पूजा की मौत हो गई।

घटना विधानसभा चुनावों के एक दिन पहले हुई। इस घटना से ग्रामीण महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की गंभीर तस्वीर सामने आती है, जिसमें लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए राजनीतिक दलों के दावे धरे रह गए।