Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें घर की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा बच्चा रिक्शे पर अटका, बाल-बाल...

घर की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा बच्चा रिक्शे पर अटका, बाल-बाल बचा, देखें Video

32
0

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ वाली कहावत आपने सुनी तो होगी ही, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में हुई एक घटना से, इस पुरानी कहावत पर एक बार फिर आपको यकीन हो जाएगा. जी हां, यहां के ठंगन लगी इलाके में एक बच्चा घर की छत पर खेल रहा था. अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ा और बच्चा नीचे गिर गया. संयोग देखिए कि उसी दौरान नीचे गली से एक रिक्शा (Rickshaw) गुजर रहा था, खुशकिस्मती से वह बच्चा रिक्शे की सीट पर ही आकर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई. 35 फीट ऊपर से गिरने के बावजूद बच्चा सही-सलामत है, उसे मामूली चोट ही आई है. यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका Video देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

खेलने के दौरान रेलिंग पार कर गया
टीकमगढ़ के ठंगन लगी इलाके में तीन साल का मासूम पार्थ जैन बीते शनिवार को घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था. छत पर रेलिंग भी लगी है, लेकिन खेलने के दौरान मासूम पार्थ को रेलिंग का ध्यान नहीं रहा और छत से उसका पैर फिसल गया. यह महज संयोग ही था कि पार्थ का घर जिस गली में है, उससे एक रिक्शा उसी समय गुजर रहा था. पार्थ सीधे रिक्शे की सीट पर आकर गिरा. रिक्शे की सीट पर बच्चे को गिरा देख लोग फौरन दौड़े और पार्थ को उठाया. लोगों ने बताया कि पार्थ बिल्कुल ठीक है, उसे मामूली चोट आई है.