Home समाचार BSF ने पेश की अनोखी मिसाल, इस तरह से बचाई एक मुस्लिम...

BSF ने पेश की अनोखी मिसाल, इस तरह से बचाई एक मुस्लिम की जान

24
0

असम के धुबरी जिले में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, जिसकी सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षाबल यानि कि बीएसएफ के जवानों ने उसकी तुरंत मदद की जिसके फलस्वरूप उसकी जान बचा ली गई।

दरअसल शस्त्रघाट पी-आई के स्थानीय लोगों ने शाम बीएसएफ को सूचित किया कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास भागदोर गांव में सांप के काटने के कारण सुकुमुद्दीन नामक एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई है। इसके बाद बीएसएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए।

बीएसएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमावर्ती चौकी के प्लाटून कमांडर ने समय पर कार्रवाई की और व्यक्ति को बचाने के लिए नौका प्रदान की, ताकि उसे इलाज के लिए जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने समय पर मदद प्रदान करने के लिए बीएसएफ की सराहना की है।