Home छत्तीसगढ़ 24 साल छोटी प्रेमिका बना रही थी शादी के लिए दबाव, अधेड़...

24 साल छोटी प्रेमिका बना रही थी शादी के लिए दबाव, अधेड़ ने हत्या कर जंगल में फेंकी लाश…

77
0

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक महीने पहले हुए कत्ल का पता पुलिस ने लगा ही लिया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना पीपरछेड़ी थाना इलाके में आने वाले गांव कोचईमुड़ा की है। 25 साल की शादीशुदा महिला जयंती बाई का गांव में ही रहने वाले 49 साल के प्रीतम ओटी से प्रेम संबंध था। जयंती अपने मौजूदा पति सुरेश को छोड़कर प्रीतम से शादी करना चाहती थी। अधेड़ प्रेमी इस बात को टालता रहा। आखिर में तंग अपने गमछे से गला घोंटकर प्रेमिका की जान ले ली। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रीमत को समाज का डर सता रहा था। जब भी मृतका उसे अपने साथ ले जाने की बात कहती वह इसी के चलते इंकार कर दिया करता था। यही वजह थी कि उसने मर्डर का प्लान बनाया। आरोपी ने मृतका को ले जाने की बात कही। देर रात वह उसके घर गया और जंगल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। मृतका के रुपए और जेवर लेकर भाग गया। इस तफ्तीश में पुलिस को प्रेम संबंध के बारे में पता चला। पूछताछ में आरोपी ने सारे घटनाक्रम की जानकारी दी।