Home जानिए देश के वो टॉप 5 ब्रांड्स, जिनकी वैल्यू अरबों रुपए

देश के वो टॉप 5 ब्रांड्स, जिनकी वैल्यू अरबों रुपए

16
0

देश की कई कंपनियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बूते अपनी ब्रांड वैल्यू कायम की है. आइए जानते हैं देश के टॉप 5 ब्रांड्स के बारे में जिनकी मार्केट वैल्यू कई अरब रुपये है.

ब्रांड्ज़ 75 की रिपोर्ट के मुताबिक HDFC देश का सबसे भरोसेमंद और वैल्यू वाला ब्रांड है. 1994 में स्थापित हुए एचडीएफसी की वैल्यू 1612.05 अरब रुपये है.

रिपोर्ट के मुताबिक देश का दूसरा सबसे वैल्यू वाला ब्रांड LIC है. इसकी स्थापना 1956 में हुई थी. आज इसकी वैल्यू 1429 अरब से ज्यादा है.

देश का तीसरा सबसे वैल्यू वाला ब्रांड टाटा कंसल्टेंसी है. इसकी स्थापना 1961 में हुई थी. इसकी वैल्यू 1289.43 अरब रुपये है.

चौथे सबसे ज्यादा वैल्यू वाले ब्रांड में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का नाम आता है. इसकी स्थापना 1995 में हुई थी. 2018 में इसकी वैल्यू 730.30 अरब रुपये थी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे टॉप पांचवां ब्रांड है. रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में इसकी वैल्यू 596.96 अरब रुपये थी.