Home समाचार इस राज्य के मुख्यमंत्री बने ‘बुलेट राजा’, 122 किमी बाइक दौड़ाकर दिखाई...

इस राज्य के मुख्यमंत्री बने ‘बुलेट राजा’, 122 किमी बाइक दौड़ाकर दिखाई खूबसूरती…

46
0

पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्य प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है जहां पर टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी पहल के तहत अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने राज्य में टूरिज्म सेक्टर को प्रमोट करने के लिए बुलेट बाइक दौड़ा कर राज्य की खूबसूरती और राइडिंग एडवेंचर को दिखाने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री के इस कार्य को आउट आफ दी बॉक्स आइडिया कहा जा रहा है।

खांडू ने अपने इस राइडिंग के तहत बाइक से 112 किलोमीटर की यात्रा की जो यिंगकिओंग से शुरू होकर पासीघाट पर खत्म हुई। अपनी इस यात्रा से उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश थी कि अरूणाचल प्रदेश मोटरसाइकिल से लॉंन्ग राइडिंग के लिए एक परफेक्ट जगह है।

खांडू ने अपनी इस यात्रा को लेकर कहा कि अरूणाचल मोटरसाइकिल से लंबी यात्रा के लिए एक परफेक्ट जगह होने के साथ ही शानदार पर्यटन स्थल भी है। इस 122 किलोमीटर की यात्रा के दौरान रास्ते का अतिसुंदर नजारा और दृश्य स्थल देखने को मिले। इसके अलावा राइडिंग करने वालों के लिए यह सबसे शानदार समय है। मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा की शुरूआत यिंगकिओंग सर्किट से सुबह 8 बजे से की थी तथा सुबह 10:30 पर पासीघाट एयरपोर्ट पर पहुंचे।

उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के रूट पर फोटोशूट करने के लिए सियांग वेली तथा आदी गांवों के शानदार नजारे हैं। उनका अरूणाल को बाइकिंग व एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रमोटर करने यह प्रयास सफल रहा।