Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : दो युवकों ने गांव की ही 19 साल की युवती...

छत्तीसगढ़ : दो युवकों ने गांव की ही 19 साल की युवती से किया रेप, जब मन नहीं भरा तो…

51
0

कुछ ही दिन पूर्व जुर्म का एक मामला कोरिया जिले का झगराखांड़ गांव से सामने आया है। इस मामले में पिछले शनिवार को दो युवकों ने ग्राम की ही 19 साल की एक युवती सेरेप कर उसे मौत के घाट उतारने का मन बना लिया।

बलात्कार करने के पश्चात भी जब युवकों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवती के ही दुपट्‌टे से फंदा बनाकर उसे फांसी पर लटका डाला एवं नौ दो ग्यारह हो गए। मामले में फंदा खुल गया एवं युवती का जीवन बच गया व तत्पश्चात युवती भागकर पास के ही एक दूसरे ग्राम पहुंची और गांव के लोगों की सहायता से वारदात की सूचना पुलिस को प्रदान की।

मामले में कहा गया है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं युवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती है। मामले में सबसे बड़ी बात तो ये है कि एक आरोपी 2 वर्ष पूर्व इसी युवती से छेड़खानी के आरोप में 3 माह की जेल की हवा भी खा चुका है।

वहीं मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, रेप सहित एससी/एसटी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अभी मामले में आरोपियों से पूछताछ चल रही है।