Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सड़क दुर्घटना में चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत, तीन अन्य घायल…

सड़क दुर्घटना में चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत, तीन अन्य घायल…

59
0

 मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी के पास आज सड़क हादसे में कार सवार चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इटारसी थाना क्षेत्र के रेसलपुर गांव के पास तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस वजह से चार खिलाड़ियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि ये चारों खिलाड़ी यहां हॉकी के टूर्नामेंट में मैच खेलने आ रहे थे। इनमें से एक खिलाड़ी का जन्मदिन था और बताया गया है कि वे सभी अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए कल रात इटारसी गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

घटनास्थल इटारसी से लगभग पांच और होशंगाबाद से चौदह किलोमीटर दूर है।