Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पुलिस ने महिला को इस आरोप में पकड़ा, चलाती थी ऐसा व्यवसाय…

पुलिस ने महिला को इस आरोप में पकड़ा, चलाती थी ऐसा व्यवसाय…

38
0

नगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर मोरीकलंग रेलवे स्टेशन के नजदीक से दो ड्रग्स व्यवसायियों को गिरफ्तार किया। नगांव नगर पुलिस प्रभारी गौरव ज्योति महंत के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने आज शाम मोरीकलंग रेलवे स्टेशन के नजदीक अभियान चलाकर एक महिला के साथ एक युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ड्रग्स व्यवसायियों की पहचान हासमा बेगम और केरु कविराज के रुप में की गई है।

इन दोनों को गिरफ्तार कर नगांव सदर थाने लाया गया है, जहां पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ड्रग्स व्यवसायी उक्त इलाके में बड़ी ही चतुराई से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर ड्रग्स का व्यवसाय चला रहे थे। उल्लेखनीय है कि आज लगातार दूसरे दिन नगांव पुलिस को ड्रग्स के व्यवसाय चला रहे थे।

उल्लेखनीय है कि आज लगातार दूसरे दिन नगांव पुलिस को ड्रग्स के व्यवसाय में लिप्त लोगों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। कल भी पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर एक महिला सहित दो ड्रग्स व्यवसायियों को गिरफ्तार किया था।