Home समाचार पहले आया होता राफेल तो एयरस्ट्राइक के लिए नहीं जाना होता बालाकोट,...

पहले आया होता राफेल तो एयरस्ट्राइक के लिए नहीं जाना होता बालाकोट, करनाल रैली में बोले राजनाथ…

33
0

हरियाणा के करनाल ज़िले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल को एक बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि राफेल अगर हमारे पास पहले ही आ गया होता तो हमें बालाकोट जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. दिल्ली में बैठे-बैठे ही पाकिस्तान के आतंकी कैंप को नेस्तनाबूत किया जा सकता था.

वहीं खट्टर सरकार की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने सरकार जमीन स्तर पर काम करके चलाया है, न कि कांग्रेस और आईएनएलडी के मुख्यमंत्रियों की तरह जो दिल्ली के निर्देशों पर सरकार चलाते थे.

राजनाथ सिंह ने करनाल में कहा- हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने सरकार जमीन स्तर पर काम करके चलाया है, न कि कांग्रेस और आईएनएलडी के मुख्यमंत्रियों की तरह जो दिल्ली के निर्देशों पर सरकार चलाते थे.