Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, 1 शिशु की...

महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, 1 शिशु की मौत

76
0

राजस्थान के जयपुर अस्पताल में एक महिला ने शनिवार को एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया। जनाना अस्पताल की अधीक्षक लता राजौरिया ने बताया कि उनके जन्म के दौरान एक शिशु मृत पैदा हुआ, जबकि एक शिशु को वेंटिलेटर पर रखा गया है। बाकी तीन बच्चों को भी निगरानी में रखा गया है।

उन्होंने कहा, “शुक्रवार रात रुक्साना (25) को प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह उसने पांच प्री मेच्योर बच्चों को जन्म दिया। एक शिशु मृत पैदा हुआ था।”

उन्होंने आगे बताया, “दो लड़कियों और दो लड़कों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। सभी बच्चों का वजन बहुत कम है। महिला सांगनेर की रहने वाली है। मरा हुआ शिशु लड़का था।”

वहीं डॉक्टर ने बताया, “यह मामला कुछ दुर्लभ मामलों में से एक है। हालांकि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें दो, तीन, चार यहां तक की नौ बच्चे एक साथ पैदा हुए हैं।”