Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : वायुसेना भर्ती रैली में 27 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ : वायुसेना भर्ती रैली में 27 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

187
0

छत्तीसगढ के धमतरी जिला मुख्यालय में भारतीय वायुसेना द्वारा सात दिवसीय भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा।

स्थानीय बाबू पंढरीराव कृदत्त (इंडोर स्टेडियम) में कल रविवार से 19 अक्टूबर तक होने वाली इस रैली में प्रदेश के 27 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल यह जानकारी दी।

भर्ती रैली के पहले चरण में कल रविवार से 14 अक्टूबर तक प्रदेश के 13 जिले के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इनमें बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा सुकमा जिले के अभ्यर्थी शामिल है।

इसी तरह दूसरे चरण में 16 से 17 अक्टूबर तक 14 जिले के प्रतिभागी रैली में शामिल होंगे, इनमें धमतरी जिला सहित रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, सरगुजा तथा सूरजपुर जिला सम्मिलित हैं।

अभ्यर्थियों का पात्रतानुसार शारीरिक, लिखित एवं अन्य परीक्षण किया जाएगा। वायुसेना के ग्रुप वाई (ए.आई.) के लिए क्रमशः 13 एवं 16 अक्टूबर को टोकन दिए जाएंगे। टोकन प्राप्त उम्मीदवार ही परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। भर्ती रैली के लिए कोई आवेदन पत्र की जरूरत नहीं है। इसमें सिर्फ अविवाहित युवक शामिल हो सकेंगे, जिनका जन्म 19 जुलाई 1999 से एक जुलाई 2003 के बीच हुआ हो और न्यूनतम उंचाई 165 सेंटीमीटर तथा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण की हो, जिसमें अंग्रेजी विषय न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।