Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पीएम मोदी और अमित शाह के साथ दिखे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया,...

पीएम मोदी और अमित शाह के साथ दिखे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए क्या है वजह

55
0

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के समर्थन में भिंड में एक पोस्टर लगाया गया है। हैरानी की बात ये है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में लगाए गए इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो भी है। इस पोस्टर में सिंधिया के साथ पीएम मोदी और अमित शाह की फोटो को लेकर सियासत गरमाने लगी है।कांग्रेस
पोस्टर में मोदी-शाह के साथ सिंधिया

दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड के दौरे पर थे। सिंधिया के नगर आगमन को लेकर पूरे शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। वहीं, उनके आगमन पर भाजपा जिला को-ऑर्डिनेटर द्वारा एक पोस्टर लगवाया गया, जिसपर सियासी पारा चढ़ता दिखाई दे रहा है। हृदेश शर्मा ने आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर मोदी सरकार का समर्थन करने पर आभार जताया है। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आर्टिकल 370
ज्योतिरादित्य ने किया था आर्टिकल 370 का समर्थन

वहीं, बीजेपी ने भी इससे किनारा कर लिया है। बता दें कि कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आर्टिकल 370 पर अलग राय दी थी। सिंधिया ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था और ट्वीट कर कहा था, ‘मैं जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख पर उठाए गए कदम और इसके भारत के संघ में पूरी तरह से एकीकरण का समर्थन करता हूं।’ हालांकि, सिंधिया ने ये भी कहा था कि अगर संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाता तो ज्यादा अच्छा होता। तब कोई सवाल नहीं उठाए जाते।

मोदी सरकार
कांग्रेस के कई नेताओं ने किया था मोदी सरकार के फैसले का समर्थन

सिंधिया अकेले ऐसे नेता नहीं थे जिनकी राय आर्टिकल 370 पर पार्टी लाइन से अलग थी। जनार्दन द्विवेदी,अदिति सिंह, दीपेंदर सिंह हुड्डा, मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी। सिंधिया ने कहा था कि वे किसी दूसरे के बयान पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत हैं। वर्तमान में कांग्रेस की जो स्थिति है उसका अवलोकन करने की आवश्यकता है।