Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें घर में घुसे दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप

घर में घुसे दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप

101
0

बिहार के गया जिला स्थित गुरारू थाना क्षेत्र में युवती रात्रि के करीब 12:30 बजे घर से शौच के लिए बाहर निकली। इस दौरान घर का दरवाजा खुला रहने का फायदा उठाकर एक दरिंदा अंदर प्रवेश कर चौकी के नीचे छिप गया।

जब शौच के बाद उसने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद किया, तब कर वह चौकी के नीचे से बाहर निकला और दरवाजा खोल कर अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया।

यह देख महिला ने जब शोर मचाया, तब सभी दरिंदे उसपर टूट पड़े । पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गैंगरेपकिया। इस दौरान घर के लोग भय के कारण बेबस बने रहे। दरिंदों से भिड़ने के दौरान ही पीड़ित महिला ने अपने मोबाइल से पड़ोस में रहने वाले अपने एक परिजन का नंबर डायल कर दिया था। इससे उन्‍हें अनहोनी होने की आशंका हो गई। इसके बाद गांव के लोग महिला के घर के बाहर जमा हो गए। यह देख दरिंदे किसी तरह घर से भाग गए।