Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पत्नी की आंखों के सामने कटी पति​ की गर्दन, धड़ से 12...

पत्नी की आंखों के सामने कटी पति​ की गर्दन, धड़ से 12 फीट दूर जा गिरा सिर

23
0

राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर में सोमवार दोपहर को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पति की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। हादसे का यह मंजर देखने वालों रूह कांप उठी थी, क्योंकि पति की गर्दन कट गई और उसका सिर धड़ से करीब 12 फीट दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल पत्नी अस्पताल में उपचाराधीन है।

जानकारी के अनुसार कोटा जिले के सीसवाली गांव निवासी सत्यप्रकाश नागर पत्नी संजू बाई के साथ बाइक से बड़ौद की ओर से सुल्तानपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर की ओर जा रहा खाद से भरा ट्रक आ रहा था। उसने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। सत्यप्रकाश उछलकर ट्रक के टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी गर्दन धड़ से अलग होकर 12 फीट दूर सड़क किनारे जा गिरी। जबकि पत्नी संजू गंभीर घायल हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घायल महिला को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया।

सिर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे बड़ौद चौकी के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क पर स्पीड ब्रेकर व स्पीड पर लगाम लगाने की मांग की।