Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नुसरत जहां ने की शादी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा

नुसरत जहां ने की शादी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा

42
0

टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां शादी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा में पहुंचीं। इस दौरान नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी नजर आए। नुसरत कोलकाता के सुरुचि संघ पंडाल में पति के साथ मां दुर्गा के दर्शन करने गई थीं। सामने आई तस्वीरों में Nusrat और उनके पति निखिल मां दुर्गा की हाथ जोड़कर आराधना करते नजर आए।

दुर्गा पंडाल में नुसरत भारतीय परिधान में पहुंचीं। तस्वीरों में नुसरत लाल और पीले रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई हैं। साथ ही गोल्डन ज्वेलरी के साथ सिंदूर लगाया हुआ है। वहीं उनके पति निखिल जैन मरून रंग का कुर्ता पहने दिखे। तस्वीरों में नुसरत जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं। इससे पहले नुसरत जहां ने चतुर्थी के दिन एक तस्वीर शेयर की थी। नुसरत ने इस दौरान पिंक और ऑरेंज कलर का अटायर कैरी किया। सेल्फी पोस्ट करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा- ‘चतुर्थी लुक, आज ब्राइट कलर।’ नुसरत ने एक अन्य तस्वीर पति के साथ शेयर की। पंचमी के दिन शेयर की गई तस्वीर के साथ नुसरत ने लिखा- ‘मेरा पूजा प्यार, शुभ पंचमी।’

सरत ने निखिल के साथ 19 जून को शादी की थी। नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की। नुसरत और निखिल की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई। शादी के बाद नुसरत ने कोलकाता में शानदार रिसेप्शन भी दिया था। इसमें राजनीति, खेल और उद्योग जगत की हस्तियां पहुंची थीं।