Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बिजली तार को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, पांच गंभीर…

बिजली तार को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, पांच गंभीर…

59
0

 पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत शाह-सलेमपुर गांव में बिजली का तार ले जाने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, फायरिंग भी की गयी। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानी अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक एक इलाके से दूसरे इलाके में बिजली का तार ले जाया जा रहा था। एक पक्ष अपने इलाके से बिजली तार को गुजरने नहीं देना चाहता था। इसी बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट फायरिंग तक जा पहुंची। घायलों के परिजनों ने फायरिंग होने की बात कही है, लेकिन इसकी पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है।