Home मनोरंजन सारा ने खोला राज, सैफ करीना की शादी में लिए मां अमृता...

सारा ने खोला राज, सैफ करीना की शादी में लिए मां अमृता ने पसंद किया था उनके लिए लहंगा

31
0

सारा अली खान ने बताया है कि जब उनके पिता करीना कपूर से शादी कर रहे थे तो उनकी मां अमृता सिंह ने उनके लिए लंहगा चुना था। सारा ने बताया, मम्मी ने मेरे लिए खुद लहंगा, झुमके और दूसरी चीजें तय कीं। वो चाहती थीं कि मैं शादी में सबसे खूबसूरत लगूं। सारा अमृता सिंह और सैफ की बेटी हैं। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से 2012 में शादी की थी।मैं चाहती हूं सारा सबसे खूबसूरत लगे

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा, जब पापा करीना से शादी करने जा रहे थे तो मैंने अपनी मां से पूछा कि मैं कौन सा झुमका और दूसरी ज्वैलरी पहनूं। इस पर उन्होंने डिजाइनर को बुलाकर कहा कि सैफ शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा सबसे सुंदर लहंगा पहने। उन्होंने खुद लहंगा ऑर्डर किया।

भाई के साथ कराया है फोटोशूट

सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के साथ हैलो मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। मैगजीन से बातचीत में उन्होंने परिवार को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। सारा का कहना है कि वो मां के ज्यादा करीब हैं लेकिन पापा से भी उनके रिश्ते अच्छे हैं। वहीं करीना से भी उनकी अच्छी बनती है।

सारा के पास कई फिल्में
सारा दिखेंगी वरुण के साथ

सारा ने अपना करियर फिल्म ‘केदारनाथ’ से शुरू किया था। रणवीर सिंह के साथ आई उनकी फिल्म सिंबा भी हिट रही है। इन दिनों सारा फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की तैयारी में लगी हुई हैं। इसमें उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे। यह करिश्मा कपूर और गोविंदा की ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक है। सारा अली ने ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग हाल ही में खत्म की है।