Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री श्री बघेल नहर सत्याग्रह स्मृति वन में पौधे रोपेंगे…

छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री श्री बघेल नहर सत्याग्रह स्मृति वन में पौधे रोपेंगे…

19
0

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शुक्रवार 04 अक्टूबर को धमतरी जिले के गौरव ग्राम कण्डेल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कण्डेल में सभा लेने के बाद पदयात्रा करते हुए ग्राम गागरा पहुंचेंगे, जहां पर वर्ष 1920 में ग्राम कण्डेल के किसानों द्वारा किए गए नहर सत्याग्रह के स्मृति-वन में पौधरोपण करेंगे। 

    मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम गागरा में गौठान के समीप एवं तालाब के किनारे वन विभाग की पर्यावरण वानिकी योजना के तहत दो हेक्टेयर क्षेत्र में 11 लाख 37 हजार रूपए की लागत से 1500 पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं आयुर्वेदिक महत्व के आम, जामुन, अमरूद, अर्जुन, हर्रा, बेहड़ा, आंवला तथा शीरस के पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ग्राम गागरा में शहीद श्री संतोष नेताम की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। ग्राम गागरा निवासी आरक्षक श्री नेताम नगरी के मेचका थानांतर्गत नक्सल मुठभेड़ में 15 मई 2009 को शहीद हो गए थे। 

    उल्लेखनीय है कि वर्ष 1920 में ब्रिटिश शासन द्वारा कण्डेल के किसानों पर नहर का पानी चोरी करने के झूठे आरोप में भारी-भरकम करारोपण किया गया था, जिसके विरोध में कण्डेल के मालगुजार बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया, जिसे कण्डेल नहर सत्याग्रह के नाम से जाना जाता है। सत्याग्रह में शामिल होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 21 दिसम्बर 1920 को धमतरी आए थे। उनके आने की खबर मिलते ही ब्रिटिश शासन ने किसानों पर आरोपित कर निःशर्त माफ कर दिया था। यह कण्डेल के सत्याग्रही किसानों की ऐतिहासिक जीत थी। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस सत्याग्रह को यादगार बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा पदयात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम कण्डेल, गागरा व छाती में किया जाएगा।