Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें प्यार पाने की खातिर दोस्त से दुश्मन बने दो युवक, जानिए क्या...

प्यार पाने की खातिर दोस्त से दुश्मन बने दो युवक, जानिए क्या है पूरा मामला

42
0

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो दोस्त एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे। दरअसल दोनों एक ही युवती से प्यार करते हैं। जिसके चलते दोनों बुधवार को बीच सड़क पर मारपीट करने लगे। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को शांति भंग में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

अमर उजाला की खबर के मुताबिक, मामला आगरा जिले के रामबाग इलाके का है। एक युवक धनौली तो दूसरा सदर क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों दोस्त हैं। एक युवक के प्रेम संबंध थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती से चल रहे हैं। बुधवार को युवती युवक के दोस्त के साथ रामबाग आई थी। जब इस बारे में युवक को पता चला तो वो भी पहुंच गया। अपनी प्रेमिका को दोस्त के साथ देखकर वो भड़क गया।

जिसके बाद दोनों रामबाग पार्क से बाहर निकलकर झगड़ने लगे। उनमें बात इतनी बढ़ी कि मारपीट पर उतारू हो गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बनाने लगे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। वहीं युवती अपने घर चली गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।