Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : घर बुलाकर पिलाई जमकर शराब, फिर चाकू मारकर कर दी...

छत्तीसगढ़ : घर बुलाकर पिलाई जमकर शराब, फिर चाकू मारकर कर दी किन्नर की हत्या

64
0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए एक किन्नर की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. शहर के राजीव इलाके में रविवार को किन्नर की लाश मिली थी. हत्या की आरोपी उसकी शागिर्द किन्नर ही निकली. पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. हत्या के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई. झगड़े में काजल उर्फ शंकर बुद्धे ने छाया किन्नर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसों को लेकर था विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग के राजीव नगर इलाके में हुए किन्नर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक किन्नर सोनू की शार्गिद काजल किन्नर निकली है. बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से दोनों किन्नरों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था.

पहले पिलाई शराब, फिर किया खून

बताया जा रहा है कि रविवार रात काजल किन्नर ने छाया को अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया. फिर दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी. शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका देखकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस हमले में छाया किन्नर की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद काजल किन्नर ने लाश को बोरी में बंद कर राजीव नगर के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया और फरार हो गई.

आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि उस रात आखिरी बार काजल के साथ छाया को देखा गया था. पुलिस को आस-पास के लोगों ने बताया कि काजल किन्नर की घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. इससे पुलिस का शक काजल पर गहरा गया. सख्ती से पूछताछ के बाद काजल ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने काजल किन्नर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.