Home मनोरंजन सनी लियोनी का ये नया अवतार देख आप भी डर से थर-थर...

सनी लियोनी का ये नया अवतार देख आप भी डर से थर-थर काँपने लगेंगे

81
0

आप सभी ने सनी लियोनी को अब तक आपने ग्लैमरस अवतार में तो देखा ही है। अब तैयार रहिए, उनका भूतिया अवतार देखने के लिए। क्योंकि वो जल्द नजर आने वाली है हॉरर लुक में।

वही आपको बता दे कि सनी लियोन एक एक हॉरर कॉमिडी फिल्म में नजर आनेवाली है, जिसका नाम है, ‘कोका कोला’। वही लोगो को उम्मीद है कि यह फ़िल्म कुछ खास करने वाली है।

वही आप इन्हें इन तस्वीरों में सनी लियोनी के साथ ‘बिग बॉस’ फेम मंदाना करीमी भी नजर आ रही हैं। जो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

यह शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में हो रही थी।

तस्वीरों में जहां सनी डरावनी लुक में दिख रही हैं वहीं मंदाना हॉट नजर आ रही हैं।

मंदाना वाइट ट्यूब टॉप और हॉट शॉर्ट्स के साथ ब्लैक जैकेट में स्मार्ट नजर आ रही हैं।