Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पूर्व BJP सांसद करेंगे यादगार पार्टी, ठुमके लगाएगी सपना चौधरी

पूर्व BJP सांसद करेंगे यादगार पार्टी, ठुमके लगाएगी सपना चौधरी

72
0

पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के घर पौत्र जन्म की खुशी में जहां लोकसभा क्षेत्रवासियों का दावत का प्रोग्राम है, वहीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी मनोरंजन पार्टी की रौनक को दोबाला करेंगी।

पूर्व सांसद कुंवरसर्वेश सिंह के पुत्र बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंहको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। पुत्र के जन्म की खुशी में रतूपुरा में दावत के साथ यादगार मनोरंजन पार्टी का कार्यक्रम है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि चंद्रपाल सिंह के अनुसार रतूपुरा स्थित सुखदेई स्मारक डिग्री कालेज में बेटे के जन्म की दावत देने का कार्यक्रम है।

इस पार्टी को यादगार बनाने के लिए हरियाणवी डांसर सपना के साथ ही दीगर कलाकारों को बुलाने के लिए संपर्क किया गया है। दावत पार्टी में पूरी लोकसभा क्षेत्र के लोगों को दावतनामा भेजा जाएगा।

हालांकि अभी कार्यक्रम की तिथि निर्धारित नहीं है। गौरतलब है कि पूर्व में मुरादाबाद की प्रदर्शनी में आई थी, जहां दर्शकों की भीड़ के सामने मंच छोटा पड़ गया था।